Sanjay Gandhi, son of Indira Gandhi and grandson of Jawaharlal Nehru, always evokes mixed feelings. His supporters love his practicality, action-oriented thinking, aggressiveness and decisiveness. His critics hate his rebellious, destructive, often rude side and the fact that he practically ran the government on behalf of his mother between 1973-1977, without standing for elections even once.
वरिष्ठ पत्रकार आलोक मेहता आज तक से बात करते हुए कहते हैं कि संजय गांधी को राजनीति में लाने की मुख्य वजह या हालात शायद इंदिरा गांधी और उनके काम करने के तरीकों में निहित थी. इंदिरा गांधी किसी काम को एक खास तरीके से करने में यकीन रखती थीं और यही खूबी संजय गांधी के अंदर भी थी. इंदिरा की तरह ही संजय गांधी भी अपने निर्णयों पर अडिग रहने वाले शख्स थे. वो अगर किसी चीज को करने की ठान लेते थे तो फिर किसी की भी नहीं सुनते थे. इंदिरा गांधी की कसौटी पर संजय गांधी खरे उतरे, क्योंकि वे बखूबी जानते थे कि कौन-सा काम किससे और कैसे कराया जा सकता है.
#SanjayGandhiDeathAnniversary #IndiraGandhi #Emergency